जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कई प्रतियोगिताएं आयोजित

दिवाकर तिवारी ।

एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन सहित फुटबॉल प्रतियोगिता के परिणाम घोषित।

रोहतास। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन एवं फुटबॉल प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की गई। शहर के फजलगंज स्थित स्टेडियम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 125 विद्यालयों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल,खो-खो, हैंडबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित कराई जानी है। जिसमें सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लगभग 50 शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की टीम कार्य कर रही है। वहीं परिणाम की बात करें तो बालक अंडर 14 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में समीर कुमार, मनोज कुमार और रॉकी राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि लंबी कूद की स्पर्धा में नीतीश कुमार, विकास कुमार और सत्यम कुमार पांडे क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं के 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में संगीता कुमारी, आफरीन खातून और कीर्ति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की स्पर्धा में अंशु कुमारी, अनु कुमारी और प्रीति कुमारी तथा बालक अंडर -17 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में देवराज, प्रिंस कुमार और सलमान आलम क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में गोलू सहनी, आदेश कुमार और आर्यन राज ने बाजी मारी। बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में 200 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी और प्रिया कुमारी, उच्च विद्यालय महुली विजेता रही। इधर लंबी कूद की स्पर्धा में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, चंदा कुमारी ने द्वितीय स्थान और निशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक अंडर-19 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़, बालिकाओं के अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ के साथ साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, खोखो आदि आयोजित हुए। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल संयोजक विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार पांडे, अमित कुमार, पवन कुमार,उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश, आलोक दुबे,श्री कृष्णा दुबे, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमितेश कुमार,जयशंकर कुमार, वरुण कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शारीरिक शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।