आग से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहना जरूरी,अग्निशमन पदाधिकारी l

संतोष कुमार,

रजौली- बिहार अग्निशमन सेवा विभाग के ओर से गुरुवार को आग से बचाव को लेकर पटना के मनेर से मां सीता सेवा सदन के कलाकारों की मदद से नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई।इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह के नेतृत्व में कलाकारों की मदद से बजरंगबली चौक,बायपास एवं मुरहेना पंचायत में लोगों को जागरूक किया गया।अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अगलगी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया है।इस दौरान बताया कि आगजनी की घटनाओं में कैसे बचाव किया जाए।साथ ही गैस सिलेंडर में आग लगने पर किसी भींगा हुआ सूती बोरा या कंबल से ढक कर आग बुझाई जा सकती है।अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जाड़े के दिनों में सबसे अधिक अगलगी की घटनाएं खेतों में लगे फसलों में होती है।हम लोगों को किचन व अन्य स्थानों पर लगने वाली आग से बचाव के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आग से बचाव हेतु चूल्हा के समीप ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखने,खेत व खलिहान में अलाव लगाते समय सुरक्षा का ध्यान रखने,आग लगने पर अग्निशमन विभाग के नंबर पर सूचना देने,आग बुझाने के लिए आसपास में पानी की व्यवस्था रखने एवं फूंस के घर में अलाव लगाने के दौरान ध्यान रखने की बातें लोगों को बताई गई।

आग लगने पर अग्निशमन को 7485805892 पर कॉल करें

नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने बताया कि आग लगने से बचाव के लिए सबसे पहले सावधानी बरतें।जागरूकता व सावधानी से अगलगी की घटनाएं कम हो सकती है यदि आग लग जाए तो धैर्य पूर्वक आग बुझाने का प्रयास करें।अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि अगलगी की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन कार्यालय को देनी चाहिए।आग लगने पर अग्निशमन कार्यालय रजौली के मोबाइल संख्या 7485805892 पर कॉल करके आग लगने की सूचना दी जा सकती है।सूचना देने के बाद बाद अग्निशमन कार्यालय से अग्निशामक दस्तक टीम घटनास्थल पर भेजी जाती है।

खेत में आग लगने से बचाव हेतु तैयारी जरूरी

खेत में लगी फसल में आकर घटनाएं नवम्बर,दिसंबर व जनवरी माह के बाद से अधिक मिलने लगती है।ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने के लिए कई बार गलती से आगजनी की बड़ी घटनाएं हो जाती है।अग्निशमन पदाधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि फसल काटने तक बोरिंग पर पंपसेट तैयार हालत में रखना चाहिए।अगर खेत में आग लग गई हो तो फैलने वाले दिशा में थोड़ी दूर पर फसल काटकर भी आग को रोका जा सकता है।खेत के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि नहीं पिए और ना ही किसी को पीने दें।फसल के आस-पास यदि अलाव या चूल्हा जलाते हैं तो निगरानी के साथ इसके सभी आग को बुझाने के बाद ही वहां से हटें।पक्की फसलों के खेतों के अगल-बगल गिरने वाले पत्ते या झाड़ियों में आग नहीं लगाएं।इस प्रकार से बचाव के उपाय करने से आगलगी जैसी घटना से बचा जा सकता है।इस मौके पर फायर लीडिंग फायर मैन प्रसादी चौहान,अग्निक राम अयोध्या,मधेश कुमार,राकेश कुमार व मुकेश कुमार,अग्निक चालक ऋषिमुनि देव व सतीश कुमार,गृहरक्षक उमेश सिंह,उमेश पंडित,अर्जुन प्रसाद यादव व कुलदीप यादव,गृहरक्षक चालक कपिल प्रसाद,कलाकारों में विजय कुमार शर्मा,विकास कुमार,ऋषिकेश कुमार,बिट्टू कुमार,सूरज प्रकाश,राखी कुमारी व संजना कुमारी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।