भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई एवं जाम मुक्ति संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वधान में गया स्थित गांधी मूर्ति चौक के पास गया शहर में यातायात कुव्यवस्था को लेकर बिहार सरकार से जाम की समस्या से अविलंब निजात दिलाएं,फ्लाई ओवर,आरओबी बनाकर आवागमन को आसान बनाएं

f5146c51-9776-42f1-80ec-af1a80153f0d

मनोज कुमार,

गया- भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई एवं जाम मुक्ति संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वधान में गया स्थित गांधी मूर्ति चौक के पास गया शहर में यातायात कुव्यवस्था को लेकर बिहार सरकार से जाम की समस्या से अविलंब निजात दिलाएं,फ्लाई ओवर,आरओबी बनाकर आवागमन को आसान बनाएं,शहर की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण प्रमुखता से करें, शहर को धूल एवम प्रदूषण मुक्त किया जाए, समुचित पार्किंग की व्यवस्था किया जाए। जैसे विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया। मा० विधायक ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान 27 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक पूरे जिले में चलेगा इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बता दें कि,मगध प्रमंडल मुख्यालय गयाजी में लगातार हो रहे जाम से आम जनता परेशान है वहीं जाम के कारण एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाएं यहां आए दिन प्रभावित हो रही है साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ तीर्थ यात्री व पर्यटक भी जाम से प्रभावित हो रहे हैं। बोधगया से रामशिला तक फ्लाई ओवर निर्माण, एनएच 82 घुघड़ीताड़ के निकट फ्लाई ओवर ,सिकरिया मोड़ से गया कॉलेज होते काशीनाथ मोड़ से रेलवे स्टेशन तक फ्लाई ओवर,धनिया बगीचा से डेल्हा गुमटी नंबर 1 तक फ्लाई ओवर ,किरानी घाट से चाकंद तक फ्लाई ओवर ,मानपुर मुफ्फसिल मोड से रसलपुर तक फ्लाई ओवर,बैरागी से रामशिला बागेश्वरी गुमटी पर आरोबी का निर्माण,रेलवे चाकंद गुमटी के पास आरओबी का निर्माण,गया प्रेतशिला रोड में रेलवे गुमटी पर आरओबी का निर्माण,गया परैया रोड में एफसीआई गुमटी के पास आरओबी का निर्माण राज्य सरकार कराए। जो 20 फिट चौड़ी सड़कें है उन सभी सड़कों का बाइंडिंग,चौड़ीकरण,मजबूतीकरण करने एवं पटना के तर्ज पर गया को डस्ट फ्री बनाए।यह कार्यक्रम कई चरणों में चलाए जाएंगे।कार्यक्रम का प्रथम चरण आज प्रारंभ हुआ दूसरे चरण में मंडल,शक्तिकेंद्र, मोहल्लों में शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर नगर निगम द्वारा पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए।मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के प्रभारी देवानंद पासवान रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन अमित लोहानी ने किया। वहीं मौके पर शंभू यादव, गौतम कुशवाहा, विकाश कुमार, चंदन भादानी, ऋषि लोहानी, अशोक गुप्ता,शिव नारायण, अमित कार्तिके, टिंकू गोस्वामी, कमल बारीक,संजय रविदास, राजनंदन गांधी, अमित पासवान, अशोक अधिवक्ता, मनोज चंद्रवंशी,बिहारी जी, जयराम विश्वकर्मा, जित्तू यादव, ओमप्रकाश यादव, गोपाल जी, रवि जी, सुनील रविदास, पप्पू चंद्रवंशी, मुन्ना लाल पाठक,दिलीप चंद्रवंशी,सुधीर कुमार,संकर पटवा,द्वारिकाधीस सिन्हा,पम्मी सिंह, अनु वर्णवाल,विमला देवी आदि मौजूद रहे।