फिरोज को प्लस टू शिक्षक के मनोविज्ञान विषय में सूबे में पांचवां रैंक

d058ff4e-f617-4354-ac0c-6901573eda4e

मनोरंजन पाठक ।

सारण के सम्मान में किया इजाफा, पूर्व से हैं नियोजित शिक्षक।

छपरा ।बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सारण का जलवा बरकरार है. उच्च माध्यमिक श्रेणी के मनोविज्ञान विषय में जिला के डॉ फिरोज अहमद को पांचवां रैंक हासिल हुआ है. वहीं पुरुष वर्ग में वे अव्वल स्थान पर हैं. शहर के राहत रोड स्थित जीनत मंजिल के निवासी स्व रशीद अहमद के पुत्र फिरोज पूर्व से इस्लामिया प्लस टू हाई स्कूल ओल्हनपुर में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. इस प्रकार उन्होंने इस बात को भी मजबूती प्रदान की है कि बीपीएससी शिक्षक चयन परीक्षा के अधिकांश टॉपर नियोजित शिक्षक ही हैं.

अपनी सम्पूर्ण शिक्षा जिले से ही पूरी करने वाले डॉ फिरोज का प्रारम्भ से ही पठन-पाठन से गहरा रिश्ता रहा है. उन्होंने दो बार नेट क्वालीफाई करते हुए जेपीयू से पीएचडी किया है. उन्होंने दर्जनों पीएचडी में रिसोर्स पर्सन के तौर पर शोधार्थियों का सहयोग किया है. उनके बड़े भाई डॉ अराफात एमबीबीएस एमडी हैं. वे शाह फैसल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सऊदी अरब में प्रोफेसर हैं. वहीं छोटी बहन नाजिया ने हाल ही में जेपीयू से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है.