नेहरू युवा केंद्र सिमुआरा के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- नेहरू युवा केंद्र द्वारा सीमुआरा में सूर्य मंदिर परिसर ,तालाब परिसर को साफ सफाई किया गया .स्वछ भारत अभियान के तहात टिकारी प्रखंड के सभी पंचायत में प्रसिद्ध मंदिर और तालाब में सफाई अभियान 1 से 30 तारीख तक चलाया जाएगा. क्षितीज कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश भर में 75 प्रतिशत ओडीएफ प्लस गांवों की उपलब्धि की घोषणा किया .

स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण और शहरी के बीच प्रयासों के तालमेल के अलावा, इस बार सरकार का संपूर्ण दृष्टिकोण काफी स्पष्ट है, क्योंकि ‘स्वच्छ भारत’ सुनिश्चित करने के लिए अन्य विभागों द्वारा भी कई पहल की गई हैं. क्षितिज कुमार उत्सव, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, उज्जवल, अतुल राज, सत्येंद्र यादव, गौरव कुमार, शुभांशु, गौरव चंद्रवंशी, प्रेम कुमार, रोशन कुमार, प्रिंस , कुंदन ग्रामीण उपस्थित रहे.

You may have missed