आपसी सौहार्द बनाने को लेकर सिटी एसपी ने शेरघाटी थाना परिसर मे किया बैठक
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी. थाना परिसर मे रविवार को आपसी सौहार्द बेहतर बनाने को लेकर गया सिटी एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया, जिसमे शहर के गण्यमन लोग के. आलावा दोनों पक्ष के लोग शामिल रहे,बैठक के दौरान आपसी सौहार्द बेहतर बनाने को लेकर पहल की गई मालूम हो कि शहर में बीते 15 दिनों से दो पक्षों में हो रहे लगातार मारपीट मामले को लेकर पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने व थानाध्यक्ष के द्वारा पहल नहीं करने पर काफ़ी नाराजगी जताया.जिसके कारण शहर वासी काफी चिंतित है उक्त मुद्दे को दोनों पक्ष के लोगो के साथ बैठक करते हुए कहा की वैसे लोग जो समाज मे आपसी सौहार्द को बिगड़ना चाहते है उनके खिलाफ सख्त करवाई किया जायेगा.
उक्त बैठक के दौरान एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह, डीएसपी राजकिशोर सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर,थानाध्यक्ष विमल कुमार, शम्भू कुमार आदि बैठक मे शामिल रहे.
यह बैठक शहर वासियो के पहल पर किया गया जिसमे बीते दिनों से हो रहे मारपीट को लेकर लोग काफ़ी चिंतित थे.जिससे दिन दर दिन शरारती तत्व के लोग आपसी सौहार्द बिगड़ने का प्रयाश कर रहे थे, बैठक के दौरान सिटी एसपी ने लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लोग नहीं बक्शे जायेंगे जो आपसी सौहार्द को बिगड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं और जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा, बैठक के दौरान दीनानाथ पांडे,राम लखन पासवान, राजेश सिंह, रामबदन सिंह,संतोष सिंह, मोहम्मद जॉनी, वसीम अकरम,आबिद इमाम, वसीम राजा, धर्मेंद्र सिंह, सोनू सिंह समेत सैकड़ो के तादाद में दोनों पक्ष से लोग उपस्थित थे.