अक्षयवट मन्दिर बेदी एवं रुक्मणी तालाब परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया

मनोज कुमार ।

गया युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा नगर स्वयंसेवक पवन मिश्रा के अध्य्क्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला गयाजी अंतर्गत अक्षयवट मन्दिर बेदी एवं रुक्मणी तालाब परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चला कर स्वयंसेवको द्वारा 1 घंटे श्रमदान किया गया।आज सुबह 10 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं पूरे देश में इस कार्यक्रम को वृहद पैमाने पर स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छता ही सेवा के भाव से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में जनभागीदारी की अपील की।

इस अवसर सुरेंद्र त्तिवारी न कहा कि स्वच्छता के प्रति सरकार का यह एक विशेष कार्क्रम है जो सराहनीय पहल है इससे पूर्व भी निरंतर सरकार के द्वारा स्वच्छता 2.0 का कार्यक्रम किया गया था और इस बार स्वच्छता 3.0 कार्यक्रम का संचालन शुरू हुआ है जो हमारे देश के लिए गौरव की बात है मैं इसके लिए मान्यवर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ इस मौके पर ने. यू. के.गया के लेखा सहायक श्री सुरेंद्र कुमार तिवारी,नगर स्वयंसेवक पवन मिश्रा ,समाजसेवी जितेंद्र देव गुप्ता मानपुर स्वयंसेवक प्रफुल्ल चन्द्र,भाजपा नेता शशांक मिश्रा प्रभाकर नमन पाठक,शिवानंदन दास,विशाल कुमार, नागेंद्र कुमार,शुभम राज अमन कुमार, आदि स्वयंसेबक सम्मिलित हुए।

https://www.youtube.com/shorts/l9_U7jqEWa0

You may have missed