स्वच्छता के लिए श्रम दान करें, हम नगर पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त
संतोष कुमार ।
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 105 वें एपिसोड में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की,जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी।स्वच्छता ही सेवा अभियान के इस अभियान में रजौली नगर पंचायत काफी जोर दिया गया पूरे नगर पंचायत में दर्जनों चौक चौराहों पर साफ सफाई की व्यवस्था किया जिसमें रजौली नगर पंचायत के वार्ड 06 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार 09 के वार्ड प्रतिनिधि राजू कुमार,10 के वार्ड पार्षद संतोष वर्मा ने सफाई कर्मी तथा सफाई पर्यवेक्षक चुनचुन कुमार ने नीचे बाजार स्थित चौक पर इस अभियान में हिस्सा लिया तथा खुद अपने हाथों से झाड़ू लेकर अपना-अपना श्रम दान किया।साथ ही लोगों से अपील किया की रजौली नगर पंचायत को साफ सुथरा रखें।