एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

चंद्रमोहन चौधरी ।

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के नोनहर सहित सभी पंचायतों और शहरी इलाकों में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सफाई का कार्य किया। नोनहर स्थित अमृत सरोवर के तट पर मुखिया आभा देवी के नेतृत्व में सफाई का कार्य किया गया।

https://www.youtube.com/shorts/l9_U7jqEWa0

अंत में स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान ने सभी को “स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ रखेंगे, इधर उधर कचरा नहीं फेंकेंगे, नहीं फेंकने देंगे, खुले न तो खुद शौच करेंगे और न किसी को करने देंगे, खाने से पहले शौच के बाद बच्चों को खाना खिलाने से पहले, और बच्चों के मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोएंगे, पीने का पानी सुरक्षित स्त्रोत से लाएंगे, इसकी संरक्षा और सुरक्षित व्यवहार करेंगे” की शपथ दिलाया। अभियान में उपमुखिया विजय कुमार पटेल, वार्ड सदस्य संगीता देवी, आशा देवी, रंजन प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, रामप्रवेश पंडित, उमेश सिंह, मुरली सिंह, मिक्की राज मेहता, डा.(प्रो) रबिंद्र सिंह, सुशील भारती, राजेश्वर सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, दीनानाथ साधु, हृदया पासवान उर्फ साधु जी, सुरेन्द्र पासवान, राजेंद्र सिंह, बिहारी पासवान, मुन्ना पासी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

You may have missed