अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के 03 जिलों , औरंगाबाद, शेखपुरा एवं कैमूर भबुआ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया
मनोज कुमार ।
गया सेना बहाली के तीसरे दिन, क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के तत्वाधान में सेना भर्ती कार्यालय गया के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के 03 जिलों , औरंगाबाद, शेखपुरा एवं कैमूर भबुआ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
2. संशोधित भर्ती प्रक्रिया को मुख्यतः दो भागों फेज -1 एवं फेज -2 में बांटा गया है। फेज – 1 के तहत सम्पूर्ण भारत में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 23 तक सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परिक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी भर्ती वर्ष 2023 – 24 के लिए फेज -2 के अंतर्गत सेना बहाली की इस चयन प्रक्रिया में अग्निवीर श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Tests) में शामिल होंगे जो कि 30 अगस्त 23 से प्रारंभ होकर 05 सितंबर 23 तक चलेगी।
3. बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, आज अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 0515 बजे शुरू हुई जिसमें लगभग 800 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिये शरीरिकदक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।
4. हर दिन की तरह आज भी लगभग देर रात 2 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ। लगभग शाम 9 बजे से ही अभ्यर्थी रेस्ट एरिया में पहुँचने लगे थे। मार्शलिंग एरिया में आगमन के पश्चात अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तवजों को जांचा गया। अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया (Physical Fitness Tests) की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस जानकारी के तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग – अलग बैच बनाये जाते है जहाँ अभ्यर्थी लगभग 2-3 घण्टे विश्राम के पश्चात 1.6 किलोमीटर दौड़ एवं अन्य फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।
5. कल शनिवार दिनांक 02 सितंबर 23 को अग्निवीर जी डी की शरीरिकदक्षता परीक्षा के लिए बिहार राज्य के दो जिलों; गया एवं अरवल के अभ्यर्थी भाग लेंगे।