निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई एक बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के डुमराव रोड़ में स्थित एक अस्पताल में बुधवार को इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है और शिकायत करने पर अस्पताल के लठैतों ने मृत बच्चे के पिता के साथ मारपीट भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के पटेल नगर में किराये के मकान में रहने वाले प्रेमचंद कुमार के बेटे प्रिंस कुमार 9 साल की मौत इलाज के क्रम में हुई है। लड़का के पिता का कहना है कि बेटे के पेट और छाती में दर्द था, उसे उक्त अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था। वहां डाक्टर ने ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया। पिता ने बताया कि बच्चे की हालत खराब होने लगी तो मैंने बाहर रेफर करने को कहा। डॉक्टर ने कहा कि पैसा जमा कीजिए यानी सारा व्यवस्था हो जाएगा। लेकिन बच्चे की मौत हो गई। और डॉक्टर क्लिनिक छोड़ भाग गए। इस घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर पुलिस मौक़े पर पहुंची तो परिजन शांत हुए। उसके बाद परिजन थाने पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराएं। इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कि मृत बच्चे के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस बाबत अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सका।