पदाधिकारियों से क्षुब्द होकर संगठन मंत्री ने दिया इस्तीफा अखिल भारतीय रौनीयार महासभा में पहली बार संगठन महामंत्री का काम महासचिव?
धीरज गुप्ता,गया ll
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने महासभा के पदाधिकारियों के मनमानी से क्षुब्द होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना था कि संगठन में प्रोटोकॉल का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। तीन पदाधिकारी मिलकर ११ पदाधिकारीयों को सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उनके अधिकार से बंचित रखा जा रहा है। जो कार्य महासचिव को करना चाहिए वह कार्य कोषाध्यक्ष कर रहे है जो कार्य कोषाध्यक्ष को करना चाहिए वह महासचिव कर रहे है। यहां तक कि संगठन मंत्री का कार्य भी महासचिव और कोषाध्यक्ष कर रहे है।इस प्रकरण में अध्यक्ष कि चुप्पी भी उस इशारा कर रही है कि ११ नवनिर्वाचित सदस्यों का अधिकार से बंचित रखा जाने में उनकी भी सहमति है।