टॉप 20 सूची में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसएसपी ने दी जानकारी

057d0fbd-ea42-4608-a600-dc18544373bc

मनोज कुमार ।

गया ज़िले में टॉप 20 सूची में शामिल दो शातिर अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 20 में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अपराधियों में वजीरगंज थाना के नोडिया खुर्द का रहने वाला मनीष पासवान एवं उदय पासवान को गिरफ्तार किया गया है दोनों टॉप 20 की सूची में शामिल थे पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल को भेजा जाएगा।