संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण

067cd64c-3e0d-48ad-8deb-051487aede39

मनोज कुमार ।

बोधगया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-निगमा मॉनेस्ट्री बोधगया में चल रहे एनसीसी कैडेटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा।इसी क्रम में सोमवार को शिविर का निरीक्षण एनसीसी गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट द्वारा किया गया।जिसमें समस्त अधिकारीगण,पीआई स्टाफ सिविल स्टाफ से मुलाकात की तथा एनसीसी कैडेटस द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट की अगवानी कमांडिंग आफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने की। ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट द्वारा शिविर में चल रहे प्रशिक्षण की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा एनसीसी कैडेटस का उत्साहवर्धन किया। ग्रुप कमाण्डर ने प्रत्येक नागरिक के जीवन में एकता और अनुशासन का महत्व बताया तथा एनसीसी कैडेट्स को आगे चलकर अधिकारी के रूप में सेना को ज्वाईन करने के लिए प्रोत्साहित किया। समस्त कैडेट्स ने उनको मिले बहुमूल्य निर्देशों के अनुपालन हेतु शपथ ग्रहण की तथा एक अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लिया।इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला,सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार संतोष कुमार, संजय शुक्ला, सुंदर सिंह,राजेश प्रसाद, प्रमोद,एएनओ सुनैना, जीसीए रेखा पांडे,सीटीयू सोनी कुमारी,बीएचएम अर्जुन सिंह, सीएचएम रविंद्र सिंह अजय कुमार महेश कुमार मनमोहन सिंह विकास, हवलदार सुरेंद्र सिंह अंजय राहुल गोपीनाथ सुरेंद्र आशीष नरेंद्र सतपाल नायक अखिलेश सहित एनसीसी पदाधिकारी मौजूद थे।