आपातकाल के 48वें काला दिवस के अवसर पर भाजपा महानगर द्वारा सम्मान समारोह
धीरज ।
गया महानगर कार्यालय में एक गोष्ठी आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी में जे पी सेनानी के सिपाही मुखरवक्ता , अखौरी निरंजन प्रसाद एवं प्रभात कुमार सिन्हा को भाजपा नेताओं के द्वारा आपातकाल के समय अदम्य साहस की सराहना करते हुए अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में अखौरी निरंजन सिन्हा ने कहा की गया की धरती से हीं, आपातकाल का विरोध करने वालों को जिला प्रशासन के द्वारा कई निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसी आक्रोश में गया में जय प्रकाश नारायण जी का गया में आगमन हुआ, एवं गया के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में कर्फ्यू रहते हुए, लाखों के संख्या में लोग जूटे और जय प्रकाश नारायण के आवाहन पर हम लोगों ने गया के आंदोलन का नेतृत्व किया, और हम लोगों को 23 महीने जेल में रखा गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा, की भारतीय लोकतंत्र की हत्या के इरादे से 25 जून 1975 को पूरे देश में आपातकाल लाकर देश के सुन्दर और सनातन इतिहास में काला अध्याय जोड़ा गया है। इस आपातकाल में गैर कांग्रेसी विचार धारा वालों को इंदिरा गांधी के तानाशाह के कारण बंदी बनाने का काम किया गया है। इसी आंदोलन के संघर्ष में गया के दर्जनों नेताओं सहित डॉ प्रेम कुमार लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी आंदोलन से जुड़े गया शहर के डॉ प्रेम कुमार, अखोरी निरंजन प्रसाद, प्रभात कुमार सिन्हा सहित दर्जनों नेताओं को आपातकाल का विरोध करने के चलते जेल जाना पड़ा एवं कई यातानाओं को भी सहना पड़ा, इसी आंदोलन की उपज डॉ प्रेम कुमार, अखौरी निरंजन प्रसाद, ज्ञानचंद जैन, अनिल कुमार सिन्हा, अनिल दिवाकर, प्रभात कुमार सिन्हा, प्रोफेसर देवेंद्र बाबु, सुरेश प्रसाद स्वर्णकार, सहित दर्जनों नेता आंदोलन में भाग लेने के चलते जेल में याताना भी सहे। आज इसी आंदोलन से जुड़े डॉ प्रेम कुमार गया शहर से आठवीं बार विधायक चुने गए, एवं बिहार के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए महा माहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री से भी सम्मानित हो चुके हैं।आज इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा, जो इंदिरा गाँधी ने आपातकाल के समय लालू, नीतीश को जेल में रखा था आज उन्ही के दल के साथ साथ -गाठ कर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को कमजोर करने के लिए गठजोड़ कर रहे है। भारत की जनता देख रही है और 2024 इन विपक्षी दलों को सबक सिखाईगी।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद महामंत्री कमल बारीक़ के द्वारा किया गया।इस अवसर पर धीरज रौनीयार टिंकू गोस्वामी,नलिन कुमार सिन्हा, पिंकू कुमार,सुरेंद्र यादव,रामप्रवेश सिंह,अनिल कुमार, गोपीनाथ प्रसाद,अशोक साहनी,करुणानिधि,भूपेश सिंह,अरुण कुमार सहित उपस्थित हुए हैं।