देश के सभी विपक्षी दल आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं – अभय कुशवाहा

धीरज ।

15 जून को प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय स्तर धरना सफल बनाए।
गया। शनिवार को जी आर इंटरनेशनल होटल नागमतिया रोड ,गया में अभय कुशवाहा , जिला अध्यक्ष जनता दल (यू) गया की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी एवं राज्य स्तरीय विधानसभा प्रभारी की संयुक्त संसद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विद्यानंद विकल , मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी ने पार्टी के संगठन के स्वरूप एवं भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं से चर्चा किए गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि बूथ स्तर, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा हर घर तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाना है। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमेटी के पदाधिकारियों से आह्वाहन किया कि आगामी 15 जून को प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय स्तर पर आयोजित महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर सभी प्रखण्डों में धरना को सफल बनाएं ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों, बेदाग छवि ,सुशासन ,हर धर्म एवं समाज के लोगों के लिए अमूल्य योगदान का दिन है कि देश के सभी विपक्षी दल आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं । नीतीश कुमार जी का जलवा अब पूरा देश देखेगा ।हर बिहारियों के लिए गर्व की बात है कि बिहार का बेटा जल्द ही देश का नेतृत्व करेगा। सभी विधानसभा में जिला स्तर से विधानसभा प्रभारी एवं सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।
आज के कार्यक्रम में डॉ बलिराम चौधरी ,धर्मेंद्र प्रजापति, अजय चंद्रवंशी सहित विभिन्न दलों के दर्जनों नेता ने जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण किया गया है।
आज की बैठक में गया सांसद विजय मांझी ,पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी, पूर्व विधायक विनोद यादव, कृष्ण नंदन यादव, विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार ,राजीव नयन उर्फ राजू सिंह ,शत्रुघ्न पासवान ,चंदन कुशवाहा ,पिंकी भारती ,प्रदेश सचिव कुंडल वर्मा, पूनम कुशवाहा, श्रीमती सोनम दास, अरुण राव, जितेंद्र दास, रौशन माँझी, श्री अरविंद सिंह ,जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ,धनंजय शर्मा, डॉ आसिफ जफर ,देवरानी देवी, मितांबरा लोहरे ,गीता वर्मा , अजीत शर्मा, जितेंद्र पंडित, राकेश शर्मा, दिवाकर कुमार, सुरेश राव, अरविंद प्रियदर्शी, बबन चंद्रवंशी, राधेकान्त शर्मा, कमलेश चंद्रवंशी, सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ों पार्टी के पदाधिकारी सैकड़ों पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी सम्मिलित रहें हैं।