आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं को बंदन योजनाओं के तहत होने वाली लाभ के बारे में दी गई प्रशिक्षण
चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी। प्रधानमंत्री वंदन योजना के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय भवन में आशा एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा एवं अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान उन्हें योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि वंदन योजना के तहत अब दो बच्चों के लिए यह लाभ दिया जाएगा. जिसमें दूसरा बच्चा कन्या शिशु होने पर इस योजना का लाभ मां को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथम शिशु लड़का हो या लड़की को पांच हज़ार की राशि दी जाएगी. वही दूसरे शिशु कन्या होने पर आवेदन जमा करने पर ₹6 हज़ार एकमुश्त दिया जायेगा. इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में पोषण देकर एवं अन्य विभागीय कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसमें कुल 30 सेविकाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक बीसीएम समेत आंगनवाड़ी सेविका सहायिका समेत कई लोग उपस्थित थे।