कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात अपराधी लालू खान को शेरघाटी कोर्ट में करायी गयी पेसी
चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को भागलपुर सेंट्रल जेल से कुख्यात अपराधी लालू खान को व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में लाया गया. अभियोजन पदाधिकारी जी एस गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसका कोर्ट में 313 का बयान करवाया है. इससे पूर्व गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस एवं खुफिया विभाग को इनपुट मिली थी, कि लालू खान पर जानलेवा हमला हो सकता है या वह कोर्ट से भागने का प्रयास कर सकता है. ऐसी स्थिति में पुलिस छावनी में कोर्ट परिसर में तब्दील कर दिया गया चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. कोर्ट परिसर में आने जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही थी. जब तक लालू खान की न्यायालय में पेशी न हुई तब तक पुलिस मुस्तैद रही. न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज होने के उपरांत पुनः पुलिस उसे भागलपुर सेंट्रल जेल लेकर चली गई. उन्होंने बताया कि लालू खान के विरुद्ध लूट हत्या अपहरण जैसे कई संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज है. इसी को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही थी. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस बयान देने से परहेज करती नजर आयी.