छात्र अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा को जान से मारने की दी गई धमकी
धीरज ।
गया: गया कॉलेज गया में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के द्वारा छात्रों का सेवक आपके द्वार ,मुहिम के तहत आज गया कॉलेज का विभागों का दौरा किया गया इसी कड़ी में जब मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा एवं गया कॉलेज के अध्यक्ष कुंदन कुमार एवं अमरजीत कुमार जब केमिस्ट्री विभाग पहुंचे तो वहां के एक छात्रा ने शिकायत की कि विभाग में मेरा प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं लिया गया है इस मौके पर गया कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब उत्तम कुशवाहा ने विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर कर छात्रा का समस्या को अवगत कराने का प्रयास किया तो तभी वीरेंद्र कुमार ने छात्र प्रतिनिधि को विभाग से बाहर निकालकर धक्का-मुक्की करने लगे ,तब छात्र नेता उत्तम कुशवाहा प्राचार्य दीपक कुमार से मुलाकात करके सारी घटना को अवगत करवाया ,तभी प्राचार्य दीपक कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए केमिस्ट्री विभाग पहुंचे और वहां पर जब पीड़ित छात्र अमरजीत कुमार ने सारी घटना को जब समझा रहे थे तभी उत्तेजित होकर विभागाध्यक्ष ने अमरजीत कुमार को एक थप्पड़ धक्का-मुक्की करके जड़ दिया साथ ही जब बीच-बचाव करने पहुंचे विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा तो उनको जान से मारने की धमकी दी ,इस सारी घटना गया कॉलेज के प्राचार्य दीपक कुमार के समक्ष हुआ, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि आज गया कॉलेज में गुरु शिष्य का सम्मान का परंपरा टूट गया अब कॉलेज में विभागाध्यक्ष के द्वारा गुंडागर्दी किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है जहां कितने सालों के बाद छात्रों का परीक्षा लिया गया है वही अब गया कॉलेज के एक विभाग में छात्रों को प्रैक्टिकल देने से रोका जा रहा है कितना घिनौना व्यवहार आज गया कॉलेज के छात्रों के साथ किया जा रहा है कतई छात्र जदयू बर्दाश्त नहीं करेगी ,साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि इसकी शिकायत मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से भी करेंगे, साथ ही कहा कि आज जब मुझे एक छात्र नेता को जान से मारने की धमकी दी जा सकती है तो क्या भरोसा कर लो का किसी छात्र को मारने की धमकी दे दे ऐसे विभागाध्यक्ष जिस पर पहले से ही कितने लाखों रुपया का गबन का आरोप लगा हुआ है एवं इन्हें विश्वविद्यालय से प्रस्तावित किया गया है कि ने किसी भी संवैधानिक पद नहीं दिया जाए परंतु यहां गया कॉलेज में यह 2,2 विभाग का विभाग अध्यक्ष बने हुए हैं ऐसे में गया कॉलेज का माहौल काफी गंदा कर रखे हैं मांग करते हो तुम कुशवाहा ने कहा कि ने तुरंत बर्खास्त करना चाहिए नहीं तो 2 दिनों के अंदर छात्र जदयू आमरण अनशन पर बैठेगी,, मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रोशन कुमार, अमरजीत कुमार प्रवक्ता अनिल यादव, प्रीति यादव, सौरभ कुमार , जयप्रकाश ,सत्यम कुमार, अनुराग कुमार अंकित कुमार हिमांशु कुमार शिवम कुमार बिट्टू कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे ।