न्यायालय के आदेश का होना चाहिए अनुपालन, किसी के नाराज होने की जरूरत नहीं-मुरारी प्रसाद गौतम
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने आनंद मोहन की रिहाई मामले में अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईएएस एसोसिएशन के नाराजगी के सवाल पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि किसी को भी नाराज होने की आवश्यकता नहीं है तथा न्यायालय के आदेश का सभी को अनुपालन करना चाहिए। वही प्रधानमंत्री के पद पर नीतीश कुमार के दावेदारी को कांग्रेस द्वारा हरी झंडी दिए जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दावेदारी भविष्य का राजनीतिक मामला है जिस पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। फिलहाल हम कोर्ट में पेशी के लिए आए हुए थे। जहां एक मामले में न्यायालय ने मुझे बरी कर दिया है। बता दें कि सड़क दुर्घटना के एक पुराने मामले में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम आज कोर्ट में पेशी के लिए आए हुए थे। जहां न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया। वर्ष 2005 में मुरारी प्रसाद गौतम के वाहन से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी मामले में 18 वर्ष तक चली लंबी सुनवाई के बाद आज न्यायालय द्वारा इन्हें बरी कर दिया गया।