17 अप्रेल को गया में रन फॉर नीरा (नीर की दौड़) का आयोजन

मनोज कुमार ।

जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के निर्देशन में जिला परियोजना समन्वयन इकाई, गया द्वारा 17 अप्रेल 2023 को रन फॉर नीरा (नीरा की दौड़) का आयोजन किया जएगा, जो प्रातः 07:00 बजे से गया के टॉवर चौक से आरंभ होकर गाँधी मैदान, गया तक समाप्त होगा।

बिहार में नीरा को प्रचारित एवं प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
नीरा के विषय में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। बहुत से लोग इसे ताड़ी ही समझने लगते है।नीरा स्वास्थ्य के लिए एक उत्तम पेय पदार्थ है। नीरा और ताड़ी में भिन्नता है। ताड़ी पर प्रतिबंध लगा है क्योंकि यह अल्कोहलिक होता है, जबकि नीरा एक नान-अल्कोहलिक पेय है। इससे कई प्रकार के पोषण मिलता है। गर्मियों के मौसम में यह शरीर को तरलता की कमी से बचता है। गरमी से रहत प्रदान करता है।

विभन्न माध्यमों से नीरा के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जीविका उत्पादक समूहों के माध्यम से जिले में नीरा बिक्री केद्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही नए नीरा बिक्री स्टॉल/केंद्रों का शुभारंभ भी कराया जा रहा।

You may have missed