जीवन का अभिन्न अंग है खेल:- डॉक्टर कश्यप

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद पी पी एम स्कूल अरवल मोड़, जहानाबाद में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका डॉ इंदु कश्यप ने एथलीट फ्लैग फहराकर किया तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक के साथ साथ प्रतिस्पर्धा तथा अनुशासित रहने के लिए भी सिखाता है। आजकल के बच्चे खेलने के बजाए अपने अधिकांश समय मोबाइल, लैपटॉप चलाने में देते हैं। जिसके कारण उनका शरीर क्रियाकलाप नहीं दे पा रहा है। और अल्पायु में ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जा रहे हैं। इसलिए हमें खेल मे जीवन को अभिन्न अंग मानकर खेल में रुचि रखनी होगी क्योंकि आज खेल कैरियर बनाने के विभिन्न अवसर भी प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।