पुलिस एवं एसटीएफ के छापामारी में तीन लाख का इनामी एवं सब जोनल कमांडर कुख्यात नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Image 2025-06-20 at 5.30.49 PM

मनोज कुमार .

गया जी: बिहार के गया जी में गया जी पुलिस एवं एसटीएफ के छापामारी में तीन लाख का इनामी एवं सब जोनल कमांडर कुख्यात नक्सली अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आनंद कुमार ने दोपहर 1:00 बजे प्रेस वार्ता कर दी है।एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गया पुलिस एवं एसटीएफ के लगातार छापामारी और दबिश के कारण तीन लाख रुपए का इनामी एवं सब जोनल कमांडर कुख्यात नक्सली अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी ने आत्मसमर्पण किया है।एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण के पश्चात तीन लाख का इनामी एवं सब जोनल कमांडर कुख्यात नक्सली अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी के दिए गए बयान के आधार पर कचनार गांव के जंगल में ज़मीन में छुपाकर रखे गए 60 आईईडी’ बरामद किया गया, जिनका प्रत्येक वजन लगभग 1 किलो था। सुरक्षा बलों द्वारा इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

1. एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल (मैगजीन सहित)

2. कुल 60 आईईडी, प्रत्येक लगभग 1 किलोग्राम उक्त नक्सली सब जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी पिछले 10 वर्षों से फरार’ था तथा ‘गया एवं औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में 17 से अधिक नक्सली कांडों में संलिप्त रहा है। जिसके आत्मसमर्पण के पश्चात छकरबंधा क्षेत्र में माओवादी प्रभाव समाप्त हो चुका है। सरकार द्वारा निर्धारित ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अखिलेश सिंह भोक्ता को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आत्मसमर्पण करने वाले कुख्यात नक्सली पर बिहार-झारखंड राज्य के विभिन्न स्थानों में प्राथमिकी दर्ज है।