अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Image 2025-04-30 at 7.28.46 PM

शेरघाटी।थाना क्षेत्र के बनिया ब्राउन गाँव मे अवैध हथियार रखने के मामले में वरीयता पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते किया जा रहा है,इसी क्रम में बनिया ब्राउन में रूहूल अमीन उर्फ ओसामा के घर मे छापेमारी किया गया तभी पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगा जिसे सस्त्र वाल के सहायता से व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ किया गया,जिसके निशानदेहि पर घर मे बेड के नीचे रखा हुआ पाया गया जिससे पूछताछ किया गया जो पुलिस को संतोष जनक जवाव नही मिला जिसे पुलिस में गिरफ्तार कर लिया ।

इस मामले में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि हथियार रखने के मामले में शेरघाटी थाना में कांड संख्या 184/25धारा 25/1वी ए 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है,इन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पहचान रूहुल अमीन उर्फ ओसामा ग्राम बनिया ब्राउन का रहने वाला है।जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी पत्रकारों को जानकारी।