ताड़ के पेड़ से गिर कर एक व्यक्ति की हुई मौत

WhatsApp Image 2025-04-29 at 8.49.14 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के अतरी प्रखंड के सीढ पंचायत के टेउसा के बसंती चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र कंस चौधरी उर्फ महेन्द्र चौधरी की सोमवार के दिन ताड़ के पेड़ से गिरकर मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है . बताया जाता है कि वह पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में मजदूरी करने गया था. जिसमें कल सोमवार को सुबह में ताड़ के पेड़ पर चढ़ने के क्रम में अचानक आंधी पानी आने से उनका पैर फिसल गया. जिससे पेड़ से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. इर्द-गिर्द के लोगों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराने हेतु ले गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपने घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति थे .

वह अपने पीछे पत्नी कान्ति देवी एवं चार बच्चें जिसमें चार बेटी पूनम कुमारी 24 वर्ष , राधा कुमारी 22 वर्ष रिभा कुमारी 20 वर्ष छोटी कुमारी 16 एवं एक मात्र पुत्र गौतम कुमार 14 वर्ष अपने पीछे छोड़कर चले गए। जिसमें एक बेटी की शादी हुई है बाकी तीन बेटी का शादी करना बाकी है। यह बहुत ही गरीब परिवार से है। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही लोगों के आंखें नाम हो गया और लोगों का तांता लग गया एवं पूरा गांव में कोहराम मच गया। शव का दाह संस्कार गांव के ही शमशान घाट पर किया गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।