हज यात्रा में यात्रियों को समुचित सुविधा देने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है

WhatsApp Image 2025-04-28 at 7.04.55 PM

मनोज कुमार ।

हज यात्रा–2025 के अवसर पर गया एम्बारकेशन प्वाइंट से हज यात्रियों के प्रस्थान के अवसर पर तैयारियों से संबंधित समीक्षा हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहेल एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक मो ए ए ए फैजी ने गया हवाई अड्डा पर हवाई अड्डा निदेशक एवं अन्य के साथ बैठक की तथा तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि हज यात्रा में यात्रियों को समुचित सुविधा देने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। पेय जल एवं साफ सफाई के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बोधगया को व्यापक निदेश दिए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के अंतर्गत सामुदायिक भवन में भी समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, कार्यपाल पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया, कमांडेंट, हवाई अड्डा गया, स्पाइस जेट के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, आदि उपस्थित थे।