डॉ. मिश्रा ने महामहिम को विधि शिक्षा के क्षेत्र में मगध विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी

बिहार के महामहिम राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान जी के गया आगमन से प्रस्थान होने पर मगध विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन एवं नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एन. मिश्रा ने फूलों का गुलदस्ता मे भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने महामहिम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका गया आगमन हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
उन्होंने अपने विचारों एवं कार्यों के माध्यम से देशभर में सामाजिक समरसता, संविधान के मूल्यों और शिक्षा के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।डॉ. मिश्रा ने महामहिम को विधि शिक्षा के क्षेत्र में मगध विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और विश्वास व्यक्त किया कि महामहिम के मार्गदर्शन से बिहार में उच्च शिक्षा और विधि अध्ययन को नई दिशा मिलेगी।