रोहतास में एक बार फिर शर्मशार हुआ रिश्ता, भतीजे ने बुआ को जबरन पिलाया जहर, मौत

WhatsApp Image 2025-04-27 at 6.11.35 PM

सासाराम /दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र से एक रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। कोचस में एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली बुआ को हीं जबरन जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

घर में अकेली खाना बना रही थी युवती

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय मृतका शनिवार को घर में अकेली खाना बना रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने पीछे से आकर जबरन उसके मुंह में जहर का घोल डाल दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं घर लौटने पर परिजनों ने जब युवती को तड़पता हुआ देखा तो आनन-फानन में उसे नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया और बाहर ले जाने के क्रम में हीं युवती की मौत हो गई।

पड़ोस के युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

घटना को लेकर मृतका के पिता रामाश्रय राम ने पड़ोस के हीं एक युवक अभिषेक कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री घर में अकेली खाना बना रही थी और इसी का फायदा उठाकर पड़ोस के एक युवक ने जहर का घोल मेरे पुत्री के मुंह में जबरन पिला दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बुआ भतीजे में प्रेम प्रसंग का मामला

मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम द्वारा पुलिस की सूचना दी गई कि पड़ोस के हीं एक युवक द्वारा उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन जहर पिला दिया गया है। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में युवती की मौत हो गई है और परिजनों के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि आरोपी और मृतका के बीच बुआ भतीजे का रिश्ता है तथा बीते 2 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पूर्व भी आरोपी युवक द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व मृतका से संबंधित शादी का एक फोटो वायरल किया गया था, जिसको लेकर दोनों परिवारों ने मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और घटना को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।