एकल अभियान माता समिति (टिकारी संच) के तत्वाधान में किया गया प्रार्थना सभा

WhatsApp Image 2025-04-27 at 9.26.49 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टिकारी बेलहरिया जैन भवन में एकल अभियान माता समिति टिकारी संच के तत्वाधान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस संबंध में एकल अभियान माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि टिकारी के जैन भवन में एकल अभियान माता समिति टिकारी संच के तत्वाधान में दिनांक 27. 4.2025 को शाम 6:00 बजे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा नरसंहार किया गया .

जिसके लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया . उन्होंने आगे कहा कि नरसंहार में मृत लोगों के आत्मा की शांति प्रदान करने एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य शक्तियों साहस देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. उपस्थित लोगों ने आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निंदा किया. प्रार्थना सभा कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.