एकीकृत पेंशन योजना( यूपीएस) के व्यापक विरोधस्वरूप दिल्ली रैली- वरुण पांडेय

WhatsApp Image 2025-04-23 at 8.05.37 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):- एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 मई 2025 को दिल्ली में जंतर मंतर पर रैली की तैयारी की जा रही है । 1 मई की रैली की तैयारी हेतु प्रदेश टीम की आज ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, सचिव तथा प्रदेश टीम के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सभी जिलों से दिल्ली की रैली में पहुंचने वाले लोगों की संख्या का आकलन किया गया तथा सभी जिला अध्यक्षों एवं सक्रिय सदस्यों से अनुरोध किया गया कि 1 अक्टूबर 2023 से भी ज्यादा लोग इस रैली में पहुंचें ,क्योंकि अब पुरानी पेंशन की लड़ाई निर्णायक दौर में है।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बिहार से रैली में पहुंचने वाले सरकारी सेवकों की अनुमानित संख्या लगभग 10000 बताई गई तथा इसे और बढ़ाने का अनुरोध किया गया।प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बिहार की आगामी चुनाव को देखते हुए इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान बिहार के सभी सरकारी सेवकों से किया गया।प्रदेश समन्वयक शशिकांत शशि द्वारा बैठक का संचालन करते हुए इस रैली हेतु सभी सरकारी सेवकों से तन, मन और धन से सहयोग करने का अनुरोध किया गया।