बेस्ट इंटरनेशनल सेक्रेटरी अवार्ड से अखिलेश हुए सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। अपने लगन और परिश्रम की बदौलत आदमी चाहे तो दुनिया की सारी उपलब्धियां अपने नाम कर सकता है। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार वैसे ही व्यक्तित्व के धनी हैं। बिक्रमगंज क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले अखिलेश के नाम एक सुखद उपलब्धि जुड़ गई है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) की ओर से उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल सेक्रेटरी अवार्ड के लिए नामित किया गया है। विदित हो कि द डिवाइन स्कूल प्रबंधन सत्र 2012 से ही अपने छात्रों द्वारा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन का परीक्षा फॉर्म भरवाता आया है। विगत एक दशकों में ओलंपियाड की परीक्षा में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बनाये। इस बार कुल 268 विद्यार्थियों ने दूसरे लेवल के लिए क्वालीफाई किया। इस वर्ष पहली बार दूसरे लेवल की परीक्षा आयोजित कराने के लिए (S O F) द्वारा द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। ऐसी उपलब्धि प्राप्त करनेवाला वह पूरे शाहाबाद का इकलौता स्कूल बन गया।

हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में छात्र पंकज केशरी द्वारा विश्व स्तर पर पहला रैंक हासिल करना ऐतिहासिक पल रहा।मैथमेटिक्स ओलंपियाड में छात्र आदित्य कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान पाया। निःसंदेह इन सारी उपलब्धियों के पीछे द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार का भगीरथ प्रयत्न उत्तरदायी है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने विद्यालय के प्रदर्शन से प्रभावित होकर अखिलेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सचिव के पुरस्कार के लिए चयनित किया है। आगामी 25 मई को नई दिल्ली में समारोह पूर्वक उनको सम्मानित किया जाएगा।इस समारोह में कुल 72 देशों के 4000 शहरों में स्थापित 96499 से ज्यादा स्कूल भाग ले रहे हैं।साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर इस सम्मान समारोह की जानकारी अखिलेश कुमार को दी है। अपनी इस उपलब्धि से अभिभूत अखिलेश कुमार ने (SOF) के प्रति आभार प्रकट किया। भविष्य में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने के प्रति आश्वस्त दिखे।