बिक्रमगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सामाजिक एकता, न्याय और समानता के संदेश के साथ नगर में निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में काराकाट के विधायक श्री अरुण सिंह, नगर परिषद विक्रमगंज के युवा समाजसेवी रवि भास्कर, समाजसेवी गोल्डन पासवान, मनीष पासवान, अविनाश कुमार, प्रेम कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोभायात्रा के दौरान डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को झांकियों और नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया। आयोजन में युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाबा साहब के विचार आज भी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं।कार्यक्रम का समापन सामूहिक भाषणों व विचार विमर्श के साथ हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की गई।