ब्राह्मण सेना स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान और जगह-जगह पर बैठक

चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी के शनि मंदिर के प्रांगण में बैठक करते ब्राह्मण सेवा के लोग।
शेरघाटी।ब्राह्मण सेना स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला से आए संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को शनि मंदिर के प्रांगण में शेरघाटी में संयुक्त ब्राह्मण मंच के लोगों के साथ बैठक किया. इस दौरान कार्यक्रम की जानकारी के साथ साथ अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया. जिला से आए लोगों ने कहा कि शेरघाटी एवं डोभी में कार्यक्रम की सफलता को लेकर संपर्क अभियान भी चलाया गया ताकि ब्राह्मण सेवा स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल रूप से संपन्न किया जाए. ब्राह्मण सेना के जिला अध्यक्ष अजीत तिवारी, सचिव ब्रजेश पांडे आदि ने कहा कि ब्राह्मणों को संगठित करने के लिए ब्राह्मण सेवा की स्थापना की गई है.
कार्यक्रम का आयोजन 13 अप्रैल को गया के पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन संगत गया में आयोजित किया गया है. जिसमें जिला भर के सभी बह्मणों का आह्वान किया गया है. हम सभी ब्राह्मण एक है और एकत्रित होकर एकता का परिचय देंगे. इसलिए संगठन का निर्माण किया गया है. ब्राह्मण सेना ब्राह्मणों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. ब्राह्मण सेना स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करहगर विधायक संतोष कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि देवी योग साधक रामानुज श्री वैष्णव दास होंगे. इस जनसंपर्क अभियान में धर्मेंद्र मिश्रा, मुरली तिवारी, आनंद प्रियदर्शी, विपिन तिवारी, हीरा झा, मनोज त्रिपाठी के अलावा शेरघाटी के नवीन कुमार मिश्र,चंदन मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, दीनानाथ पांडे आदि शामिल रहे.