मां तारा देवी मंदिर में कलाकारों ने किया भक्तमय दुगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम

-माँ तारा देवी द्वार के निर्माण पर दिया गया बल.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )-नवरात्र पूजा के दौरान लोक आस्था का महाकेंद्र प्रखंड अंतर्गत केसपा ग्राम में स्थित माँ तारा देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। अष्टमी की रात्रि में मंदिर प्रांगण में लोकप्रिय कलाकार कमल वास एवं अभिषेक तिवारी द्वारा भक्तिमय दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। दोनों कलाकारों ने माँ तारा देवी की आराधना के साथ भक्ति संगीत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण ने टिकारी में माँ तारा देवी द्वार के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।आयोजक हिमांशु शेखर ने गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ बी डी शर्मा, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, अंजली शर्मा,उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश शर्मा, अमिताभ कुमार , सुबोध शर्मा, मुन्ना शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पूरी रात भक्तों ने संगीत का आनंद लिया।प्राचीन काल में इस मंदिर में नवरात्र में पहली से अष्टमी तक महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, इसलिए आज नवमी तिथि को मंदिर में महिलाओं की अधिक संख्या देखी गई। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा हैं कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकना पुरुष प्रधान समाज के मानसिकता की देन है। एक ओर हम माता की आराधना करते हैं, लेकिन दूसरी ओर अपने परिवार की माताओं को मंदिर में जाने से रोकते हैं। मंदिर प्रांगण में कई अस्थाई दुकानें सजी हुई हैं।आज दूर -दूर से श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने के लिए आते रहे, एवं चारों ओर माँ तारा देवी की जयकारा ध्वनि गूंजती रही।