सासाराम में आकाश इंस्टिट्यूट का शुभारंभ, विद्यार्थियों में खुशी

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली देश की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने सासाराम में अपना एक केन्द्र खोल दिया है। शनिवार को शहर के गौरक्षणी स्थित महावीर मंदिर के समीप शहर के जाने माने शिक्षाविद डॉक्टर एसपी वर्मा ने फीता काटकर आकाश इंस्टिट्यूट का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में प्रसन्नता जाहिर की। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर काजल कुमारी एवं एईएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर विकास कुमार शर्मा ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत शैक्षिक नीवं, वैचारिक स्पष्टता और नीट व जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
आकाश इन्स्टीटयूट् के डायरेक्टर विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेट मेडिकल और इंर्जनियरिंग प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ एनटीएसई व ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सशक्त बनाती है।