श्री राजीवजी की रामकथा में होईये शामिल

विशाल वैभव ।
पटना । पटना के बीरचंजपटेल स्थित शिव हनुमान मंदिर में हरेक शनिवार की तरह कल 5 अप्रैल को संध्या साढे छ बजे से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में आप भक्तगण सादर आमंत्रित हैं साथ ही 6 अप्रैल रामनवमी के दिन 12 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें रामकथा वाचक श्री राजीव जी खुद उपस्थित रहेंगे साथ ही रामकथा भी उनके द्वारा किया जायेगा । आप गुरु राजीव जी के रामकथा को यूटयूब Manas Katha Ramayan पर भी देख सकते हैं साथ ही उनके फेसबुक Manas Katha Ramayan से भी जुङ सकते हैं।