पारिवारिक विवाद में भाई बना हैवान, छोटे भाई की चाकू मारकर की हत्या

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिल के बघैला थाना क्षेत्र से एक भाई के हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पारिवारिक विवाद में भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हीं चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना बुधवार की रात बघैला गांव की बताई जाती है और आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।बताया जाता है कि बुधवार की रात दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था लेकिन बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों भाई आपस में हीं उलझ पड़े और मारपीट शुरू हो गई। वहीं इस दौरान बड़े भाई शैलेश कुमार ने अपने छोटे भाई बलिस्टर पासवान पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हालांकि झगड़े की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो उन्होंने घायल बलिस्टर पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विवाद के कारणों का नहीं चल सका पता

मामले में बघैला थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक दोनों भाइयों के बीच झगड़े की वजह का पता नहीं चल सका है और घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई फरार है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बघैला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या कर दी गई है। जिसको लेकर पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।