गांव के बधार से एक नाबालिक युवती का शव बरामद, परिजनों का बलात्कार कर हत्या का आरोप

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रोहतास जिले से एक नाबालिक युवती के साथ बलात्कार कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र के लेवा गांव की बताई जाती है और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
एक दिन पूर्व घर से गायब थी युवती
घटना को लेकर मृतका के भाई ने बताया कि बीते बुधवार की दोपहर वह घर से निकलकर किसी कार्य से दालान पर गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। भाई ने बताया कि बहन की खोजबीन के लिए देर शाम तक अपने स्तर से पूरा प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इज्जत प्रतिष्ठा के डर से ना हीं गांव के लोगों को बताया गया और ना हीं पुलिस को सूचना दी गई।
अगले दिन गांव के बधार से मिला युवती का शव
गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे जब गांव की कुछ महिलाएं खेत की तरफ घास काटने गई तो उन्होंने एक युवती का शव देखा। जिसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा
मामले में बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि गुरुवार की दोपहर जिले के कछवां थाना को लेवा गांव के खेत से गांव के हीं एक युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिसके बाद कछवां थाना अध्यक्ष वरीय पुलिस पदाधिकारीयों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ हीं अंचल पुलिस निरीक्षक नासरीगंज के साथ मेरे द्वारा भी घटनास्थल पर जाकर परिजनों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की गई है और पूरे मामले में हर बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
परिजनों का बलात्कार कर हत्या का आरोप
घटना को लेकर परिजनों ने युवती के साथ बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई रंजन राव ने बताया कि बीते बुधवार के दिन उसकी बहन रचना कुमारी गांव से हीं अचानक गायब हो गई। शाम तक काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और अगले दिन गांव के खेत से हीं उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि उसकी नाबालिग बहन का किडनैप कर उसके साथ बलात्कार हुआ है और कपड़े फाड़ कर जलाया भी गया है। हालांकि इस दौरान परिजनों ने किसी के ऊपर शक होने की बात नहीं बताई।
घटनास्थल से एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य
वहीं घटना को लेकर बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि कछवां थाना क्षेत्र के लेवा गांव से एक नाबालिक युवती का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान लेवा गांव निवासी स्वर्गीय जनेश्वर पासवान की पुत्री रचना कुमारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा सबूत इकट्ठा किए गए हैं और पुलिस परिजनों के आवेदन के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।