विद्युत विभाग की अधिकारियों की मनमानी का एसडीएम से की शिकायत

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। विद्युत विभाग की अधिकारियों की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक से मिलकर शिकायत की। भाजपा नेता कुमार भाष्कर के नेतृत्व में एसडीएम बिक्रमगंज को दिये गए आवेदन में कहा गया है कि गलत बिजली बिल के सुधार के बजाय सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार और कनीय विद्युत अभियंता नवदीप गोयल के द्वारा गरीब कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है। लेकिन संपन्न और पहुंच वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है।

आगे कहा गया है कि इनलोगों द्वारा काटे गए कनेक्शन की जांच किया जाए तो पाया जाएगा कि 80 प्रतिशत गरीब और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गए है। एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी तथा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।