एनक्वास को लेकर सीएचसी कोंच का राज्यस्तरीय टीम ने किया मूल्यांकन

WhatsApp Image 2025-02-27 at 9.04.13 PM

मनोज कुमार ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन करती टीम।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का गुरुवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ( एनक्वास) को लेकर राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। एनक्वास की टीम में शामिल सदस्यों ने अस्पताल का विभिन्न विभागों का अनुश्रवण किया। टीम में शामिल डॉ.प्रियंका व मो.जिशान आसिफ ने गहन जांच की। टीम ने सीएचसी कोंच का मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर आधरित चेकलिस्ट के अनुसार अनुश्रवण किया। उसके आधार पर आवश्यक दस्तावेजों,दवाईयां एवं अस्पताल स्तर पर मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जांच की।

गर्भवती,शिशु,बुजुर्गों व आमलोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का एक-एक बिंदु पर अवलोकन किया। अस्पताल परिसर के अलग-अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को गहनता से जांच किया। डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि एनक्वास के अंतर्गत सर्वप्रथम संस्थान के द्वारा मूल्यांकन कर जिला को अवगत कराता है। इसके उपरांत जिला स्तर की टीम के द्वारा संस्थान के मूल्यांकन के उपरांत राज्यस्तर से मूल्यांकन को लेकर अनुरोध पत्र भेजा जाता है। राज्य स्तर से पर्यवेक्षण की टीम संस्थान का मूल्यांकन करती है। राज्यस्तर से प्रमाणीकरण के बाद राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण हेतु टीम आती है और मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर खरे उतरने पर एनक्वास का प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाता है। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ.नदीम अख्तर,डीपीएम निलेश कुमार,यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि संजय सिंह,जिला से आये डॉ.नीतू, हेल्थ मैनेजर मो.वसीम उद्दीन, लेखापाल श्रीकांत कुमार,नवीन कुमार,कुणाल कुमार,सुनील कुमार,रामनुज कुमार के अलावा जीएनएम,एएनएम,स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।