महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने किया शिवालय में पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने शिवालय में जाकर पूजा अर्चना किया. ऐसे तो शिवालय को भक्तों श्रद्धालुओं ने फूल माला एवं रंगीन बल्बों से दुल्हन की तरह सजाया संवारा था ,जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. बताते चलें कि प्रातः काल से ही भक्तों श्रद्धालुओं ने मौसमी फल फूल भांग धतूरे एवं बेलपत्र के साथ शिवालय में जाकर पूजा अर्चना किया. वहीं कई प्रकार के भजन गीत गाकर भक्तों श्रद्धालुओं ने भक्तिमय के साथ आनंद उठाते रहे.
औरंगाबाद के पीएचइडी शिव मंदिर, महाकाल मंदिर, चित्रगुप्त नगर क्लब रोड शिव मंदिर, धर्मशाला शिव मंदिर, महाराजगंज रोड शिव मंदिर, बिजली ऑफिस करमा रोड शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, सहित दर्जनो मंदिरों में भक्तों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पूजा अर्चना किया.