शेरघाटी में पुलिस सप्ताह दिवस पर पब्लिक और पुलिस के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच

चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर मंगलवार को शेरघाटी अनुमंडल पुलिस द्वारा रंगलाल हाई स्कूल मैदान में एक विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्देश्य पब्लिक और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल और आपसी संबंधों को मजबूत करना था।मैच की शुरुआत में पब्लिक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम ने भी संघर्ष किया, लेकिन 12 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी।
पब्लिक टीम ने यह मुकाबला 86 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में प्रेमजीत कुमार, गुड्डू कुमार, दिलवर खान, रोहित कुमार, सौरव कुमार, इमरान खान और इम्तियाज जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।इस अवसर पर शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच भरोसा बढ़ता है और खेल भावना को नई दिशा मिलती है।