माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का भ्रमण

विश्वनाथ आनंद।
टिकारी( बिहार)-आज माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई आई थी,लेकिन जानकारी के अभाव में पशुपालक इसके लाभ से वंचित रह गए lमूक पशु -पक्षियों की देखभाल के लिए बिहार सरकार ने अक्टूबर 2024 में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई प्रारंभ किया है l इसके अंतगर्त एक वाहन चलंत पशु चिकित्सालय के रूप में पशुपालकों की सेवा में भ्रमण करता है l प्रत्येक ब्लॉक में एक इकाई को जिम्मेदारी दी गई है एवं प्रत्येक इकाई में एक चिकित्सक,कंपाउंडर और ड्राइवर शामिल है l
सरकार की ओर से एक नंबर 1962 जारी किया गया हैl इस नंबर पर कोई भी पशुपालक अपने पशुओं की देखभाल के लिए परामर्श ले सकता है, लेकिन इस नंबर पर बहुत मुश्किल से किसी पशुपालक को बात हो पा रही है l ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि सरकार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का रोस्टर तैयार करना चाहिए, ताकि पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके l