द पायनियर मॉडर्न स्कूल टेंउसा में वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )-अतरी प्रखंड स्थित द पायनियर मॉडर्न स्कूल टेउसा में वार्षिकोत्सव का आयोजन आज बुधवार को उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मोहड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं द पायनियर मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर छोटू चौधरी ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा। यह वार्षिक महोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनके भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ। मौके पर उपस्थित छात्र प्रियाशु ,खुशी,मुस्कान,सचिन, अंकित,रानी,नंदनी,मृणाल कुमार एवं अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।