ब्राह्मण जागृति मंच मग धर्म संसद ,संज्ञा समिति ने संयुक्त रूप से मनाया सूर्य अवतरण दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच, मग धर्म संसद, संज्ञा समिति अनुमंडल शाखा टिकारी की संयुक्त तत्वाधान में टिकारी स्थित श्री श्री 1008बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ शुक्ल पक्ष अचला सप्तमी के पुनीत अवसर पर सूर्य अवतरण दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक तौर पर भगवान भास्कर की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना, आदित्य हृदय स्त्रोत्र का सामूहिक पाठ के पश्चात हवन आरती कार्य सहित महाप्रसाद का वितरण कार्य कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर आचार्य पद पर पंडित श्री नवीन मिश्र, अक्षय पाठक रहे वही यजमान के रूप में शंभू मिश्र अपने पत्नी ववीता देवी स्पत्नी के साथ साथ अन्य लोगो में संज्ञा समिति के अध्यक्ष डाक्टर ललित कुमार मिश्र, ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडलीय उपाध्यक्षपंडित रामकृष्ण त्रिवेदी,चुनु बाबा, मनोज बाबा, अनिल मिश्र, योगेंद्र वैध, उमाकांत मिश्र, राजेश मिश्र , राजेंद्र पाण्डे, नवीन पाण्डे, भारती बाबा, जगदीश मिश्र, डाक्टर निपुण कुमार मिश्र , विवेक मिश्र,मनीष मिश्र,, अभय मिश्र,सचिदानंद पाठक के साथ साथ ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के सचिव शिवबल्लभ मिश्र सहित दर्जनों विप्र गण की उपस्थिति पाई गई।