U14 बिहार जोनल क्रिकेट चैम्पियनशिप

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में टेनिस क्रिकेट एसोशिएशन बिहार द्वारा आयोजित U-14 बिहार जोनल क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र जनसुराज सारथी वंदना कुमारी ने की पहला मैच भोजपुर बनाम पटना के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पटना टीम विजय हुई और मैन ऑफ द मैच उत्तम कुमार को दिया गया.मौके पर हमारे साथ उपस्थित लोग जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह, दिलीप कुमार (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य) , मुंगेश प्रसाद(उप प्राचार्य बीडी पब्लिक स्कूल) ,रंजीत राज (सचिव टेनिस क्रिकेट एसोशिएशन बिहार), मोहम्मद तोसिफ अहमद (एम्पायर 1) , रजनीश कुमार (एम्पायर 2) , विनोद कुमार , विक्रम पटेल, अभिनव कुमार थे.शिक्षा के साथ खेल जरूरी है इसपर हमसभी को मिलकर मजबूती से पहल लेना होगा.