युवा बिहार बनाने के लिए खेल को बढ़ावा देना है जरूरी : वंदना कुमारी

-डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर अंडर -14 ब्वॉयज टेनिस क्रिकेट स्टेट ज़ोनल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
पटना —–
शिक्षा के साथ- साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देना जरूरी है। खेल में उन्हें अपना दम -खम दिखाना चाहिए। युवा बिहार बनाने के लिए खेल को बढ़ावा देना जरूरी है। ये बातें टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल सदल्लीचक के प्रांगण में आयोजित “अंडर -14 ब्वॉयज टेनिस क्रिकेट स्टेट ज़ोनल चैंपियनशिप, 2025” का शुभारंभ करती हुई मुख्य अतिथि जन सुराज सारथी (कुम्हरार विधानसभा) वंदना कुमारी ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि खेल भावना का विकास कर व्यक्तित्व का भी सर्वांगीण विकास होता है। चैम्पियनशिप के शुभारंभ में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह, प्रिंसिपल दिलीप कुमार, वाइस प्रिंसिपल बीडी पब्लिक स्कूल मुंगेश प्रसाद, टेनिस क्रिकेट एसोशिएशन बिहार के सचिव रंजीत राज ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह, प्रिंसिपल दिलीप कुमार ने भी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। वंदना कुमारी और समाजसेवी सतीश चौधरी का स्वागत डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप कुमार ने मोमेंटो और तुलसी का पौधा देकर किया। पहला मैच भोजपुर बनाम पटना खेला गया। इस पहले मैच में पटना टीम विजयी रही। उत्तम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टेनिस क्रिकेट एसोशिएशन बिहार के सचिव रंजीत राज ने कहा कि बिहार में टेनिस क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए हम सभी एकजुट प्रयास कर रहे हैं। जोनल मैच का फाइनल रिजल्ट 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद तोशिफ अहमद (एम्पायर 1), रजनीश कुमार (एम्पायर 2), विनोद कुमार, विक्रम पटेल, अभिनव कुमार और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।