स्पेक्ट्रा 2025ः इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल ने वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

संवाददाता ।
सिवान नयागांव, 25 जनवरी 2025: इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल ने आज अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम स्पेक्ट्रा 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई, जिसने इस अवसर को यादगार बना दिया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अमूल्य कुमार सिंह, डाॅ. सी.बी. सिंह, एसके राजीव, देवोप्रिया दत्ता, डॉ पी.के. सिंह, सैयद शमाएल अहमद थे,जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विकास वैभव, सुश्री अनामिका सिंह, डॉ रामानुज प्रसाद (एमएलए) की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पटना और सिवान के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय नेताओं और मुखियाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन को स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बी. प्रियम और निदेशक श्रीमती मेधा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की एक अनूठी विशेषता अतिथियों के लिए आयोजित क्विज थी, जिसमें हर सही उत्तर के लिए पुरस्कार दिए गए, जिसने इस आयोजन में मजेदार और सहभागिता का रंग भर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण गणेश वंदना से हुई, जिसमें गीत और नृत्य का अद्भुत समावेश किया गया। इसके बाद कई आकर्षक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें शामिल थींः ‘‘सेव वॉटर‘‘ (जल संरक्षण) विषय पर एक नुक्कड़ नाटक एवं ‘‘मैजिक रेसिपी‘‘ शीर्षक से एक अद्भुत प्रदर्शन, जिसे श्री अजमत द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मृदुला और श्रीमती मोनिशा ने कुशलता से किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से दर्शकों को पूरे समय जोड़े रखा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख योगदानकर्ताओं में श्रीमती स्वीटी पांडे, श्रीमती खुशबू, श्रीमती श्वेता, श्री अजीत कुमार, श्री संजीव, श्री अभिमन्यु, और श्री जूलियन का नाम प्रमुखता से लिया गया, जिन्होंने स्पेक्ट्रा 2025 को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।स्पेक्ट्रा 2025 का समापन अतिथियों की ओर से हार्दिक सराहना के साथ हुआ, जिन्होंने स्कूल के प्रयासों की सराहना की, जो प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में अग्रणी है।