+2 उच्च विधालय परैया में शिक्षा गोष्ठी की हुई बैठक

संवाददाता ।

परैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक गोष्ठी का बैठक आयोजित की गई यह बैठक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुमार अमित के अध्यक्षता आयोजित की गई कुमार अमित

ने बताया की यह बैठक परैया प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के लिए था जिसमे मुख्य रूप से अपार आईडी एवं रीडिंग स्कील मैथमेटिकल विकसित से सबंधित चर्चा की गई।