सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की हुई मौत

संवाददाता ।
परैया से गुजरे गया रफीगंज सड़क स्थित पेट्रोल पम्प के पास बीती रात रविवार को सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि मृतक का पहचान रामडीह निवासी कारू सॉव के पुत्र सुरेश सॉव उर्फ बम्बई के रूप में ज्ञात हुआ है
शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद अंतिम क्रिया क्रम के लिए शव को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया गया जिसकी सूचना मांझीयामा पंचायत के समाज सेवी नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी को मिला दाह -संस्कार करने के लिए मृतक के परिजनों को चार हजार रूपये दी ।